न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के डंगार, चिड़का, मुदीडीह और कमलपुर थाना क्षेत्र के कटिन चौक में अवैध शराब बरामद हुई है। उत्पाद विभाग ने गुरुवार को छापामारी कर यह अवैध शराब बरामद की है। साथ ही 4 महुआ शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया है। शराब की बिक्री करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 3000 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया। 150 लीटर अवैध महुआ शराब, 24 लीटर किंगफिशर बियर और डेढ़ लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है।
इसे भी पढ़ें-टाटा मोटर्स की बस में टाटा मोटर्स कर्मचारी की अचानक मौत पर उठे सवाल, तनाव में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी, साल भर से बंद है डाइट फूड
Chidka and Mudidih of Bodam police station area and Katin Chowk of Kamalpur, Illegal liquor caught by raiding Dangar, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, चिड़का व मुदीडीह और कमलपुर के कटिन चौक पर छापामारी कर पकड़ी गई अवैध शराब, जमशेदपुर न्यूज़, बोड़ाम थाना क्षेत्र के डंगार