न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा के पास वास्तु विहार कॉलोनी में मकान संख्या 185 में एक घर में अवैध विदेशी शराब बनाई जाती थी। यह अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई है। उत्पाद विभाग ने मंगलवार को यहां छापामारी कर अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। यहां से 12 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद हुई है। बताते हैं कि ये नकली शराब है। उत्पाद विभाग ने जब छापामारी की तो शराब बनाने वाले लोग फैक्ट्री बंद कर चले गए थे। इसलिए, कोई गिरफ्तार नहीं हो सका। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि फैक्ट्री का संचालक कौन है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। मौके से विदेशी शराब के अलावा शराब के ढक्कन, कार्टन, खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं। इससे पता चलता है कि यहां अवैध नकली शराब बनाई जाती थी।
इसे भी पढ़ें- साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में बायोमेट्रिक मशीन खराब होने से कर्मचारियों को हो रही दिक्कत, अधीक्षक से ठीक कराने की मांग
Illegal factory of foreign liquor caught in MGM police station area, illegal foreign liquor recovered, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, अवैध विदेशी शराब बरामद, एमजीएम थाना क्षेत्र के वास्तुविहार कॉलोनी में पकड़ी गई विदेशी शराब की अवैध फैक्ट्री, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़