Home > Jamshedpur > मानगो में खाली जमीन है तो घर बनाने के लिए नगर निगम देगा रुपए, नगर निगम जाकर फौरन करें आवेदन, वरना इस साल बंद हो जाएगी योजना

मानगो में खाली जमीन है तो घर बनाने के लिए नगर निगम देगा रुपए, नगर निगम जाकर फौरन करें आवेदन, वरना इस साल बंद हो जाएगी योजना

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना की घटक चार योजना इस साल के अंत में बंद हो जाएगी। यह योजना साल 2015 में शुरू की गई थी। योजना साल 2022 तक ही चलनी है। इसलिए अगर इस योजना का कोई लाभुक है, तो अभी उसके सामने मौका है। वह मानगो नगर निगम जाकर आवेदन देकर अपने लिए पक्का मकान बनवा सकता है। मानगो में अगर आपके पास खाली जमीन है या झोपड़ी नुमा घर है। तो इसको पक्का बनाने के लिए नगर निगम आपकी आर्थिक मदद करेगा। आपको कई किस्त में रुपए दिए जाएंगे। ताकि आप अपना पक्का मकान बना सकें। बस इसके लिए आपके पास खतियानी या खरीदी हुई रजिस्टर्ड भूमि होनी चाहिए। योजना का लाभ वही लोग उठा सकते हैं, जिनकी पारिवारिक आय सालाना 3 लाख रुपए से कम हो। मानगो नगर निगम में लाभुकों से आवेदन लिए जा रहे हैं। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जो भी लाभुक इन शर्तों के दायरे में आते हैं, वह फौरन गुरुवार को ही मानगो नगर निगम के कार्यालय आकर आवेदन दे सकते हैं। कार्यालय द्वारा आवास की स्वीकृति होने पर 15 दिनों के अंदर आवास का निर्माण शुरू कर देना होगा। मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी वर्ष 2015 से 2022 तक संचालित हो रही है। इस योजना के तहत अब 2022 के बाद आवास निर्माण के लिए आवेदन नहीं लिया जाएगा। इसलिए लाभुकों के पास यह आखरी मौका है। इस बार अगर कोई लाभुक चूक गया तो फिर योजना बंद हो जाएगी और उनके पास घर बनाने का मौका नहीं होगा।

You may also like
Encroachment Drive : सोनारी में अतिक्रमण हटाने गई टाटा स्टील कर्मियों की टीम पर हमला, चार होमगार्ड्स जख्मी
Bike Theft : साकची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत चार को किया गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक बरामद
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!