Home > Lifestyle > होली और शब ए बरात पर अफवाह फैलाई तो होगी कार्रवाई, रांची में डीसी ने की जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, वीडियो

होली और शब ए बरात पर अफवाह फैलाई तो होगी कार्रवाई, रांची में डीसी ने की जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, वीडियो

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची में होली और शबे बरात के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीसी छवि रंजन ने एसएसपी के साथ मिलकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की। इस बैठक में कहा गया कि अगर कोई इन त्योहारों के बीच में अफवाह फैलाता है, या गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी दोनों त्यौहार साथ पड़ रहे हैं। इन त्यौहारों को सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाया जाए। सभी लोग एक दूसरे की भावना का पालन करें। डीसी छवि रंजन ने कहा कि रांची वासी अमन पसंद हैं और होली और शबे बरात का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मना कर रांची मिसाल कायम करेगी। उन्होंने कहा कि इन त्योहारों में कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। एसएसपी सुरेंद्र झा ने कहा कि अगर किसी ने सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट किया तो उनका साइबर सेल पूरी तरह एक्टिव है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक के दौरान समिति के दिवंगत सदस्यों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। बैठक में डीडीसी विशाल सागर, अनुमंडल अधिकारी सदर दीपक दुबे, अनुमंडल अधिकारी बुंडू, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिटी एसपी सौरभ, एडीएम रामवृक्ष आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!