जमशेदपुर : सोनारी के कुम्हारपाड़ा में तीन अगस्त को गवाही से नहीं मुकरने पर बागबेड़ा की रहने वाली महिला अनीता देवी के पति भीम सिंह की हत्या कर दी गई थी। यह अनीता देवी का कहना है। अनीता देवी का आरोप है कि उसके जेठ उसके पति भीम सिंह से कह रहे थे कि वह गवाही ना दे। उसका पति एक केस में गवाह थे। उसके पति और वह जेठ का विरोध कर रहे थे। इसी के चलते भीम सिंह को मारकर टांग दिया गया और उसे आत्महत्या की सूरत दे दी गई। अनीता देवी का आरोप है कि उसने सोनारी थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की कोशिश की थी। लेकिन, थाने में उसकी नहीं सुनी गई। अब उसकी मांग है कि एसएसपी मामले की जांच कराएं और आरोपियों पर कार्रवाई करें। उसका आरोप है कि जेठ के अलावा नंदोई संतोष सिंह, सास लक्ष्मी देवी और ननद वीणा देवी भी इस घटना में शामिल हैं।
Husband was murdered in Sonari when he refused to recant in his testimony, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, wife demands from SP why action was taken against murder accused, एमजीएम में भर्ती, गवाही में मुकरने से इनकार किया तो सोनारी में कर दी गई पति की हत्या, जमशेदपुर न्यूज़, पत्नी ने एसपी से हत्या आरोपियों पर कार्रवाई क्यों उठाई मांग