जमशेदपुर : बारीगोड़ा में मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के कार्यकारी नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस सदस्यता ग्रहण समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य पूर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार ने सभी को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और उन्हें कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद थीं। इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने कहा कि देश में नौजवानों के लिए रोजगार नहीं है। केंद्र सरकार महंगाई और भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगा पा रही है। महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। कार्यक्रम में राहुल मिश्रा के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता रामेश्वर प्रसाद, बबलू झा, अफसर इमाम, चिंटू, शशि भूषण प्रसाद, आशीष ठाकुर, अभिजीत सिंह, अजितेश उज्जैन, भारत सिंह, राहुल मिश्रा, मुकेश कामत, सोनू सिंह, दीपक कामत, आकाश सिंह, राकेश साहू, सुलेखा देवी, रंजना देवी सुमित्रा देवी आदि मौजूद थे।
Congress membership ceremony in Barigoda., Hundreds of people took membership of the party in the, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, एमजीएम में भर्ती, बारीगोड़ा में कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण समारोह, बारीगोड़ा में कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण समारोह में सैकड़ों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता, में सैकड़ों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता