जमशेदपुर : मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर के पास बुधवार की रात एक एसयूवी वाहन खराब हो गया। इसके चलते वाहन सड़क पर खड़ा कर दिया गया। इससे मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर के पास जाम लग गया। मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर से छोटा ब्रिज, बड़ा ब्रिज और एमजीएम जाने वाले रास्ते पर लगभग डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। भुइयांडीह जाने वाली सड़क भी जाम रही। ट्रैफिक पुलिस के जवान जाम हटाने में जुटे रहे। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह जाम खत्म हुआ। इस दौरान आवागमन बाधित रहा। लोग काफी परेशान हुए। गौरतलब है कि मानगो में दोपहर में भी जाम लगा था। मानगो के लोग जाम से परेशान हो चुके हैं।
Hour-long traffic jam after SUV breaks down near Mango Bus Stand roundabout, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर के पास एसयूवी के खराब होने के बाद घंटा लग रहा जाम