न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डुमरिया के मोंदा गांव के रहने वाले सुजीत महतो अपने दोस्त के साथ घाटशिला कॉलेज परीक्षा देने जा रहे थे। वह घाटशिला कॉलेज में पढ़ते हैं। रास्ते में रोलाडीह गांव के पास एक तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में सुजीत महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है। सुजीत महतो घाटशिला कॉलेज के छात्र हैं। उनके साथ बैठे उनके दोस्त बाल बाल बच गए हैं। उन्हें चोट नहीं आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद डुमरिया से सुजीत के परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे। सुधीर महतो की मौसी का लड़का बर्मामाइंस में ट्यूब कंपनी में काम करता है। सूचना मिलने के बाद वह भी एमजीएम अस्पताल पहुंचा। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें-सियासी सूरमाओं ने शुरू की जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के राजनीतिक दंगल की तैयारी, जोड़-तोड़ शुरू