Home > Politics > आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, गवर्नर हाउस जाकर राज्यपाल से की मुलाकात

आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, गवर्नर हाउस जाकर राज्यपाल से की मुलाकात

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार की शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सरकार बनाने का न्योता दिया है। इसके बाद हेमंत सोरेन अपने वरिष्ठ नेताओं झामुमो के विनोद पांडे, पूर्व मंत्री सत्यानंद उपभोक्ता आदि के साथ गवर्नर हाउस पहुंचे। यहां राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से बात की। लगभग आधे घंटे की मुलाकात करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वापस अपने आवास पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर झामुमो के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग चल रही है।
गवर्नर हाउस में होगा शपथ ग्रहण समारोह
माना जा रहा है कि गुरुवार की शाम को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 13 वें मुख्यमंत्री के रूप में गवर्नर हाउस में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह गवर्नर हाउस में होगा। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को इस्तीफा दे दिया था। ईडी ने जमीन घोटाले के आरोप में उनको गिरफ्तार किया और जेल भेजा। 5 महीने बाद अभी कुछ दिन पहले हेमंत सोरेन की रिहाई हुई है। वह हाईकोर्ट से बेल पर हैं। जेल से बाहर आते ही वह राजनीति में सक्रिय हो गए। उन्होंने इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक बुलाई।
तो विधानसभा चुनाव में भाजपा पर भारी पड़ेगा गठबंधन
बैठक में इंडिया गठबंधन के नेताओं के अलावा मंत्री और विधायकों ने हेमंत सोरेन को ही मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति जताई। सबका कहना था कि अगर इंडिया गठबंधन की बागडोर हेमंत सोरेन के हाथ में रहेगी तो विधानसभा चुनाव में अच्छी सफलता मिलेगी। इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दोबारा मुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने गवर्नर हाउस जाकर इस्तीफा सौंपा। उनके इस्तीफा देने के बाद ही झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा ने इस घटनाक्रम को लेकर हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि झामुमो में सिर्फ सोरेन परिवार का नेता ही मुख्यमंत्री बन सकता है।

You may also like
Jamshedpur Court : जमशेदपुर में कोर्ट फीस की कालाबाजारी बंद करने की मांग
भुइयांडीह मामले में पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने सीएच एरिया स्थित सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक सरयू राय पर साधा निशाना
घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन बने कैबिनेट मिनिस्टर, गवर्नर ने दिलाई शपथ
स्थाई करने की मांग को लेकर मनरेगा कर्मियों ने साकची में डीसी ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन, डीसी को सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!