न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार की शाम टीएमएच पहुंचे। उन्होंने शारदा मनी गर्ल्स हाई स्कूल की आत्महत्या करने की कोशिश करने वाली छात्रा रितु मुखी का हाल-चाल लिया और उसके परिजनों से मिले। इस मौके पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि छात्रा की हालत अभी ठीक नहीं है। उसकी हालत स्थिर होने के बाद छात्रा को रांची के रिम्स अस्पताल रेफर किया जाएगा और वहां से फिर उसे एअरलिफ्ट करके एम्स भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि वह छात्रा का हर संभव इलाज कराएंगे। स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस मामले के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल की प्रिंसिपल भी दोषी है। क्योंकि उन्होंने मामले को दबाया। उनके संज्ञान में मामला था। लेकिन अधिकारियों को जानकारी नहीं दी। इसलिए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले का संज्ञान लिया है और उन्हें निर्देश दिया है कि छात्रा का इलाज कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यह कुकृत्य किया है उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए यह एक तरह से अत्याचार है अगर उन्हें सजा नहीं मिलेगी तो वह ऐसा काम भविष्य में भी करते रहेंगे। गौरतलब है कि शारदा मनी गर्ल्स हाई स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा को परीक्षा कक्ष में तलाशी ली गई थी। इस दौरान उसके कपड़े उतारे गए थे। इस से आहत होकर छात्रा ने छाया नगर स्थित अपने घर में आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। रविवार को दोपहर में डीसी विजया जाधव छात्रा को देखने गई थीं। तब परिजनों ने कहा था कि स्वास्थ्य मंत्री यही के हैं और वह छात्रा को देखने नहीं आए। उसके इलाज की भी सुध नहीं ली। यह खबर मीडिया में आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएमएच पहुंचे।
Health Minister Banna Gupta reaches TMH, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, sees Girl student who tries to commit sucide, एमजीएम में भर्ती, बोले रिम्स और एम्स में भर्ती कराएंगे, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने टीएमएच पहुंचकर आत्महत्या की कोशिश करने वाली छात्रा का लिया हालचाल