Home > Jamshedpur > स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे दोमुहानी स्वर्णरेखा घाट, आरती घाट के समतलीकरण का काम शुरू

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे दोमुहानी स्वर्णरेखा घाट, आरती घाट के समतलीकरण का काम शुरू

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गुरुवार को सोनारी के दोमुहानी घाट पहुंचे। यहां स्वास्थ्य मंत्री की पहल पर स्वर्णरेखा आरती घाट बनाने का काम शुरू हो गया है। आरती घाट बनाने के लिए दो पोकलेन, 2 हाईवा समेत कई मशीनें लगाई गई हैं। स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने दोमुहानी घाट जाकर स्वर्णरेखा आरती घाट के समतलीकरण का काम शुरू कराया। स्वर्णरेखा आरती घाट के समतलीकरण का काम टाटा स्टील यूटिलिटीज इन्फ्राट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयूआईएसएल) करा रहा है। टीएसयूआईएसएल के कैप्टन धनंजय मिश्रा दोमुहानी घाट पर खुद मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। वह खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर वासियों के लिए यहां आरती मंडप बनेगा। छठ घाट तैयार होगा। बैठने के लिए बेंच लगाई जाएगी। टहलने के लिए वाक पथ बनेगा। पौधरोपण होगा। स्नानघर, मुंडन मंडप और शौचालय भी बनाया जाएगा। लाइटिंग की भी सुविधा होगी। इसके साथ ही हवन कुंड, कचरा निष्पादन क्षेत्र, प्रशासनिक बिल्डिंग और पुजारियों व पुरोहितों के लिए कक्ष भी बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आरती घाट के निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से ₹50 लाख रुपए दिए हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्वर्णरेखा परियोजना के अधिकारी रविकांत चौधरी के अलावा सुजीत पांडे, जेएनएसी के अधिकारी ओमप्रकाश सिंह, गुड्डू गुप्ता, बिलाल गुफरानी, सुनील गुप्ता, अशोक चौधरी आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!