जमशेदपुर : कदमा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कदमा बस स्टैंड के पास नेताजी सुभाष पार्क पहुंचे। सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। नेताजी ने भारत मां को आजाद कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंने कहा कि भारत को आजाद कराने में महात्मा गांधी के साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, सुखदेव आदि का भी योगदान था। एक नरम दल था तो दूसरा गरम दल। विचारधारा में अंतर था। लेकिन सभी भारत माता की आजादी के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज सभी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बताए रास्ते पर चलना चाहिए।