Jamshedpur (जमशेदपुर): स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को जमशेदपुर में एग्रिको स्थित पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के घर पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री व ओडिशा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास से मुलाकात कर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड गठन के बाद शायद यह पहला मौका है कि यहां के किसी पूर्व विधायक को राज्यपाल का पद प्रदान किया गया है। यह न केवल रघुवर दास बल्कि पूरे कोल्हान प्रमंडल और झारखंड प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने रघुवर दास को बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर की कि ओडिशा राजभवन को एक निष्पक्ष नेतृत्व प्राप्त होगा। साथ ही रघुवर दास के लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ भी उड़ीसा राज्य को मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आगे कहा कि भारत के मजबूत लोकतंत्र की यह खूबसूरती है, जिसमें जनप्रतिनिधि पार्टी लाइन से उठकर एक दूसरे का सम्मान करते हैं।
परस्पर विरोधी दल का होने के बावजूद दोनों नेताओं में है घनिष्ठ संबंध
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कांग्रेस पार्टी से हैं और रघुवर दास भाजपा से हैं। लेकिन, एक ही शहर के होने के नाते दोनों नेताओं में घनिष्ठ संबंध है और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अक्सर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के घर जाकर उनसे मुलाकात करते रहते हैंलगाई लगाई जा रही है सियासी अटकलें
इसे लेकर काफी सियासी अटकलें भी लगाई जा रही हैं। इस मौके पर कमल किशोर अग्रवाल, संदीप मुरारका, सन्नी संघी, कुलवंत सिंह बंटी, सतवीर सिंह सुमो, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।
Congress and BJP Mews, Health Minister Banna Gupta came to meet the newly appointed Governor of Odisha Raghuvar Das, Health Minister Banna Gupta Jharkhand, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jamshesdpur Politics: ओडिशा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Odisha Governor, Odisha Governor Raghuvar Das, said - a former MLA of Jharkhand became the Governor for the first time., बोले-झारखंड का कोई पूर्व विधायक पहली बार बना राज्यपाल