न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गुरुवार को देर शाम हरियाणा पुलिस ने जुगसलाई पहुंच कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हरियाणा पुलिस के साथ जुगसलाई पुलिस अधिकारी भी थे। उन्होंने शुक्रवार सुबह गौरी शंकर रोड मच्छी मोहल्ला निवासी मोहम्मद फहीम और जुगसलाई होमा लाइन के पीछे रहने वाले वहीद अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के घरों पर छापामारी कर इनको गिरफ्तार किया गया। हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ बोलने से इंकार कर रही है। सूत्रों के अनुसार आरोपियों द्वारा नाम बदलकर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। इनके पास से पुलिस ने जेवरात समेत नकद भी बरामद किए हैं। हालांकि पुलिस इनके नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही है। इनके साथ-साथ इनके गिरोह में और कौन-कौन हैं इस पर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फर्जीवाड़ा कर इनके द्वारा करोड़ों की संपत्ति बनाई गई है, जो जांच का विषय है।