न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो से सटे कपाली में पुरानी टीओपी चौक के पास रहने वाले 22 वर्षीय युवक मंजर आलम उर्फ संजर उर्फ सोनू ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसका शव पंखे में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने शव नीचे उतार लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कपाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों ने बताया कि 15 अगस्त को ही युवक की शादी नाजिया नाम की लड़की से हुई थी। नाजिया फिलहाल अपने मां के साथ अपने घर में ही रह रही है। आत्महत्या के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है। परिजनों का कहना है कि मंजर का घर बन रहा था। इस वजह से घर का सारा सामान बगल के रहने वाले कमरे में रखा गया था। मंजर गुरुवार की रात घर से रेंट वाले घर में सोने के लिए निकला। सुबह जब वह देर तक नहीं उठा तो परिजन गए। तो देखा दरवाजा अंदर से बंद है। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो मंजर की लाश लटक रही थी। पुलिस का कहना है कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। इसीलिए उसने फांसी लगाई है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सच्चाई का पता चलेगा।