Home > Jamshedpur > टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर उतारने के क्रम में पटरी पर गिरा व्यक्ति, पुलिस ने बचाया

टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर उतारने के क्रम में पटरी पर गिरा व्यक्ति, पुलिस ने बचाया

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक पर एक यात्री चलती ट्रेन से उतरने के दौरान प्लेटफॉर्म के नीचे पटरी पर चला गया था। यात्री के पटरी पर जाते ही चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्लेटफार्म पर मौजूद अपराध नियंत्रण दस्ता के कांस्टेबल रमेश कुमार तिवारी ने तत्परता दिखाते हुए फौरन यात्री को बाहर निकालने की कवायद शुरू कर दी और ट्रेन को रोकने का संकेत दिय। इसके बाद ट्रेन रुक गई। यात्री को सकुशल बचा लिया गया। रमेश कुमार तिवारी ने शनिवार को बताया कि टाटानगर के प्लेटफार्म नंबर एक से यशवंतपुर जाने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय पर खुली थी। जैसे ही ट्रेन चलने लगी तभी उस पर सवार एक यात्री को लगा कि वह गलती से इस ट्रेन पर चल गया है। उसने नीचे उतरने की कोशिश की। इसी बीच वह प्लेटफार्म के नीचे पटरी की तरफ गिर गया। वहीं गश्त कर रहे रमेश कुमार तिवारी की नजर उस पर पड़ी। लोगों ने शोर भी मचाया। वहां मौजूद हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल अभिषेक सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और यात्री की जान बचाई। पुलिस कर्मियों की इस काम की हर तरफ सराहना हो रही है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!