Home > Jamshedpur > गोलपहाड़ी से गदड़ा रोड की होगी मरम्ममत, चुनाव के चलते हो गया टेंडर, सड़क नहीं बनने से लोग विधायक से हैं नाराज

गोलपहाड़ी से गदड़ा रोड की होगी मरम्ममत, चुनाव के चलते हो गया टेंडर, सड़क नहीं बनने से लोग विधायक से हैं नाराज

जमशेदपुर : गोलपहाड़ी से गदड़ा व बाबा तिलका मांझी चौक तक तकरीबन साढ़े सात किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क का निर्माण होगा। ऐसा विधायक मंगल कालिंदी का दावा है। उन्होंने इसकी जानकारी बुधवार को दी है। इस सड़क का निर्माण 18 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से होगा। गौरतलब है कि इलाके के लोग कई साल से इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे। सड़कों की बदतर हालात की वजह से क्षेत्र में विधायक मंगल कालिंदी की छवि पर असर पड़ा है। मगर, अब विधानसभा चुनाव सर पर हैं तो अब इस सड़क का टेंडर कराया गया है। जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में परसुडीह, गोविंदपुर, गदड़ा आदि इलाके में सड़कों की स्थिति बदतर है। इस सड़क के निर्माण की मांग इलाके के लोग कई साल से कर रहे थे। मगर,यह जर्जर सड़क नहीं बन रही थी। इससे लोग विधायक से नाराज थे। अब लोगों को बताया जा रहा है कि सड़क का टेंडर हो गया है और जल्द ही इसका शिलान्यास होगा। इलाके के लोगों का कहना है कि विधायक मंगल कालिंदी साल 2023 से कह रहे हैं कि सड़क का निर्माण होगा। सड़क का निर्माण शुरू हो जाए तो समझें कि सड़क बनेगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!