जमशेदपुर : गोलमुरी पुलिस ने चोरी के 25 मोबाइल के साथ एक आरोपी को सिदगोड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम शिवम है। वह सिदगोड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर शिवम को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद शिवम की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसलिए पुलिस ने उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में शिवम का इलाज चल रहा है। ठीक होने के बाद पुलिस उसे जेल भेजेगी।