साकची के नवरंग मार्केट की रहने वाली युवती का बागबेड़ा के एक युवक ने शादी के लिए किया अपहरण, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के नवरंग मार्केट की रहने वाले वाली एक युवती का अपहरण हो गया है। युवती का अपहरण शादी की नियत से किया गया है। इस मामले में में युवती के पिता के आवेदन पर पुलिस ने रविवार को बागबेड़ा के रहने वाले अजय कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि युवती साकची के मुंबई बाजार गई थी। वहीं से उसका अपहरण कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।