न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची के मोहम्मडन लाइन में सोमवार को मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से एक गेट टूगेदर का आयोजन किया गया। इस गेट टुगेदर में फुटबॉल क्लब के प्लेयर्स को स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया गया और उन्हें लीग के रूल्स रेगुलेशन्स की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के रियाज शरीफ ने की। झारखंड मानवता फाउंडेशन के राहत हुसैन मोना ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के हैंडबॉल के कोच डॉक्टर हसन इमाम मलिक ने खिलाड़ियों को अनुशासन और नियमित अभ्यास पर जोर दिया। धन्यवाद प्रस्ताव खालिद इकबाल ने किया। कार्यक्रम में बादल, कमर, मासूम, कलीम, राजू, क्लब के कोच बरियार मुर्मू आदि मौजूद थे।