न्यूज़ बी: फिलिस्तीन के समर्थन में यमन में आम लामबंदी शुरू हो गई है। इस आम लामबंदी में हौसी आदिवासी सेना में भर्ती हो रहे हैं। हजारों हौसी आदिवासी सेना की ट्रेनिंग ले चुके हैं। यमन के अंसार उल्लाह आंदोलन के नेता हौसम असद ने कहा कि यह आम लामबंदी इसलिए शुरू की गई है ताकि समय आने पर अंसारउल्लाह सेना गजा जाकर इसराइल के खिलाफ लड़ सके और गजा में चल रहे इसराइल के कत्ले आम को खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसराइल अमेरिका के समर्थन से गजा में कत्ले आम कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ के युद्ध विराम के प्रस्ताव को भी उसने ठुकरा दिया है।