न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक नए साल के जश्न को लेकर जमशेदपुर में नो एंट्री रहेगी। डीसी विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार और डीएसपी ट्रैफिक कमल किशोर का संयुक्त आदेश शुक्रवार को जारी हो गया है। नो एंट्री 21 दिसंबर की शाम 5:00 बजे से रात 2:00 बजे तक रहेगी और बसों को छोड़कर सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन शहर में वर्जित रहेगा। इसी तरह एक जनवरी को सुबह 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक शहर में नो एंट्री रहेगी।
31 दिसंबर से 2 जनवरी तक जुबली पार्क में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित, डीसी ने जारी किया आदेश
नए साल के समारोह व पिकनिक को लेकर जिला प्रशासन ने साकची स्थित जुबली पार्क में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। जुबली पार्क में किसी भी प्रकार के वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
यह भी पढें – कोलकाता से जमशेदपुर जुबली पार्क घूमने आए पर्यटकों के साथ पार्किंग के नाम पर मांगी जा रही रंगदारी, नहीं देने पर मारपीट
यह व्यवस्था 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक लागू रहेगी। 2 जनवरी तक जुबली पार्क में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। डीसी विजया जाधव ने इस संबंध में आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया है।
Pingback : कोलकाता से जमशेदपुर जुबली पार्क घूमने आए पर्यटकों के साथ पार्किंग के नाम पर मांगी जा रही रंगदारी,