जमशेदपुर : रविवार को टुइलाडुंगरी के कबीर भवन में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। इसमें लगभग 256 लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में यह शिविर आयोजित हुआ। इसी शिविर में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन का फार्म भरवाया गया। शिविर को संबोधित करते हुए पू्र्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि बस्तियों में इस प्रकार का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होता रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हर सप्ताह करने के साहू समाज को हर संभव प्रयास करने की बात कही। राकेश साहू ने बताया कि कई रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन 9 जुलाई मंगलवार को दोपहर 11 कबीर भवन से पूर्णिमा नेत्रालय अस्पताल ले जाकर कराया जाएगा। इस शिविर में नेत्र जांच, फेफड़ा जांच, (रक्तचाप, मधुमेह) दंत चिकित्सा, ब्लड प्रेशर, शुगर जांच आदि के डाक्टर मौजूद थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद कांग्रेस के नगर कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, ओडिशा लोकसभा के ऑब्जर्वर अभिजीत सिंह, ओबीसी सेल के नगर अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस अध्यक्ष नीरज साहू को साहू समाज के जिला क्षेत्रीय पदाधिकारी ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से साहू समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार साव जितेंद्र साव, संजय प्रसाद, दीपक रजक, गौतम साहू, मनीष चंद्रवंशी, भुइयांडीह नंदनगर अध्यक्ष सागर साहू, गोलू साव, वेदांत साहू, नीरज प्रसाद, अजीत रजक, विकास गोप, राजू ठाकुर, अरुण सिंह, अजय ठाकुर, मोहम्मद रिजवान, विश्वकर्मा रजक, चंद्रशेखर साहू, विकास साह व साहू समाज के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।