न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव ने शनिवार की रात मानगो इलाके का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण रामनवमी को लेकर किया गया। इस दौरान मानगो में रोड नंबर 1 में हनुमान मंदिर के सामने स्थित जिम को लेकर डीसी ने सवाल उठाया। मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिम में नक्शा विचलन की जांच कराएं। जिम पहली मंजिल पर बना हुआ है। डीसी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि जिम देर रात तक संचालित है। इसके अलावा नीचे सड़क पर वाहन खड़े किए गए थे। जिम की अपनी कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इससे भी लोगों को दिक्कत हो रही थी। इसी को लेकर डीसी ने जांच के आदेश दिए हैं। अब मानगो नगर निगम के इंजीनियर यह देखेंगे कि जिम में कितना नक्शा विचलन है और उसके हिसाब से काम करेंगे। डीसी विजया जाधव ने निर्देश दिया है कि मानगो में न्यू पुरुलिया रोड से रामनवमी का जुलूस निकलेगा। इस रोड पर बैरिकेडिंग की जाएगी। डीसी ने निर्देश दिया कि मानगो में बारी मस्जिद के पास, मानगो रोड नंबर 1 हनुमान मंदिर के पास, मानगो चौक के पास और डिमना रोड पर मुंशी मोहल्ला मस्जिद के पास चेकपोस्ट बनाया जाएगा। इस चेकपोस्ट से रामनवमी के जुलूस की निगरानी होगी।
इसे भी पढ़ें-सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने उलीडीह और सोनारी क्षेत्र में की छापेमारी, 110 लीटर अवैध शराब बरामद
Pingback : उत्पाद विभाग ने बर्मामाइंस, गोविंदपुर, बिरसानगर, परसूडीह और बागबेड़ा इलाके में छापामारी कर बराम