Home > India > झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट बने पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमूचु, बिष्टुपुर के जेआरडी में हुई बैठक

झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट बने पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमूचु, बिष्टुपुर के जेआरडी में हुई बैठक

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमूचु बने हैं। जनरल सेक्रेटरी खुर्शीद और कोषाध्यक्ष फिरोज खान को बनाया गया है। इन सभी का चुनाव एकमत से किया गया। प्रेसिडेंट प्रदीप बलमुचू से कहा गया है कि वह जल्दी ही अपनी कमेटी बना लें। अन्य पदाधिकारियों का चुनाव कर लें। झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन की बैठक जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर में आयोजित हुई। इस बैठक में झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के सदस्य शामिल हुए। झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के नव नियुक्त अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने बताया कि अभी तक हैंडबॉल का टूर्नामेंट नहीं हुआ है। साल 2022 -23 में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए गुमला, चतरा, बोकारो आदि जिलों की टीमों से बात हुई है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!