जमशेदपुर: पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने आईएएस अधिकारी आदित्य रंजन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग उठाई है। पूर्व सांसद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय कुमार ने बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि आदित्य रंजन झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक हैं। उन्होंने शिक्षकों के प्रति अशोभनीय शब्द का प्रयोग किया है। डॉ अजय ने कहा कि इन दिनों आईएएस और पीसीएस अधिकारी अपने माततहत अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान नहीं करते। वह उनका अपमान कर रहे हैं। यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके पहले डॉक्टर अजय ने केरल के वायनाड में आई प्राकृतिक आपदा के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। लातेहार में कांवरियों की गाड़ी बिजली के खंभे से टकराने के बाद हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। डॉक्टर अजय ने इन मृतकों को भी श्रद्धांजलि दी।