जमशेदपुर: कांग्रेसी नेता पूर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार ने झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार समीर मोहंती और जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी के साथ बिष्टुपुर के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के प्रवक्ता सांसद अजय कुमार ने जिले के स्थानीय मुद्दों से कन्नी काट ली। उन्होंने कहा कि वह स्थानीय मुद्दे से जुड़े सवालों के जवाब नहीं देंगे। क्योंकि यह लोकसभा का चुनाव है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि स्थानीय समस्याओं को लेकर कांग्रेस और झामुमो के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। क्योंकि यह दोनों पार्टियों की सरकार है। जमशेदपुर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर सरकार ने कुछ नहीं किया है। बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना अब तक पानी नहीं दे पा रही है। बागबेड़ा में भयंकर जल संकट है। कांग्रेस और झामुमो के नेताओं और मंत्रियों को जल संकट से कोई सरोकार नहीं है। इस तरह की स्थानीय समस्याएं हैं। जमशेदपुर में 86 बस्तियों के मालिकाना हक का मुद्दा है। जब पत्रकारों ने स्थानीय मुद्दे से जुड़े सवाल पूछे तो उन्हें चुप कराया जाने लगा। इस पर हंगामा होने लगा। जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी भी जोश में आ गए और खड़े होकर पत्रकारों से कहा कि घाटशिला में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे। तब उनसे इस संबंध में क्यों सवाल नहीं किया गया। इस पर एक पत्रकार ने विधायक को सटीक जवाब दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की थी। आप प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इसलिए सवाल पूछा जा रहा है। बाद में कुछ पत्रकारों ने सवाल कर रहे पत्रकारों को शांत कराया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ही वह गुस्से में नजर आए और संवैधानिक पद की गरिमा का भी ख्याल न रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को असत्य का बादशाह, जंगलों का शहंशाह और झूठ का सौदागर कहा।
पूर्व सांसद ने बताया 400 पार का मतलब
डॉ अजय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार का मतलब बताया कि भाजपा सरकार सत्ता में आई तो डीजल और पेट्रोल ₹400 प्रति लीटर के पार हो जाएगा। डॉ अजय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतना झूठ बोलते हैं। जितना कोई अपराधी भी झूठ नहीं बोलता। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इंडिया गठबंधन का उनके मालिकों से झगड़ा है। लेकिन प्रेस रिपोर्टर से नहीं है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अपनी स्थिति देखकर देश का आकलन करें। डॉक्टर अजय कुमार ने सवाल उठाया कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम भक्त हैं तो बीफ का निर्यात करने वाली कंपनियों से इलेक्टोरल बांड के तौर पर 20-20 करोड़ रुपए का चंदा क्यों लिया। उन्होंने सरकार पर नौकरी की वैकेंसी निकालने और बेरोजगार युवाओं से फॉर्म भरने के नाम पर फीस वसूलने और फिर जानबूझकर पेपर लीक कर परीक्षा रद्द कराने का आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा को झूठी पार्टी और भागो जुमला पार्टी भी कहा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अगर भाजपा सरकार आएगी तो वह उनका कैमरा और मोबाइल भी छीन लेंगे।