यूट्यूब पर अपलोड अल्बम को अब तक मिल चुके हैं हजारों लाइक्स, कमेंट में तारीफ का तांता
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सही तरीके से प्रचार प्रसार कांग्रेस के पूर्वी सिंहभूम के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को जमशेदपुर में मानगो के डिमना चौक से निकली भारत जोड़ो यात्रा का अनोखे अंदाज में अल्बम बनाकर जनता का दिल जीत लिया है. इस अल्बम को ‘नफरत की लाठी तोड़ो आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों ‘ गाने के बोल पर फिल्माया गया है।
इसमें गाना तो आपस में देश प्रेम करो का चलता है। लेकिन सीन में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान नजर आते हैं। उन्होंने इसमें जो कलाकारी और अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया है, इससे पता चलता है कि मौलाना अंसार खान में राजनीतिक कुशलता कूट-कूट कर भरी है।
इसे भी पढ़ें – फीफा विश्व कप जीतने के बाद अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से रिटायरमेंट नहीं लेने का किया ऐलान
मौलाना अंसार खान भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर चल रहे हैं। साथ ही यह गाना गाते हुए लोगों को यह संदेश दे रहे हैं कि वह आपस में प्रेम करें और देश में जो नफरत की हवा चलाई गई है। उससे जहरीले हुए मौसम को सुहानी हवा के जरिए खुशगवार बनाएं. ताकि अपना देश तरक्की कर सके।
Pingback : गोलमुरी व बेल्डीह गोल्फ क्लब में 21 से 24 दिसंबर तक आयोजित होगी टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप, 3 करोड़ के