Home > Ranchi > विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 21 जनवरी को ऊर्जा मेला का होगा आयोजन, रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा एवं सिमडेगा आदि जगह लगेगा मेला

विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 21 जनवरी को ऊर्जा मेला का होगा आयोजन, रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा एवं सिमडेगा आदि जगह लगेगा मेला


विद्युत से संबंधित उपभोक्ताओं की समस्याओं का किया जाएगा समाधान
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
आम विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 21 जनवरी को विभाग द्वारा ऊर्जा मेला का आयोजन किया जाएगा। यह मेला रांची सहित खूंटी, गुमला, लोहरदगा एवं सिमडेगा जिला के विभिन्न स्थानों पर लगाया जाएगा।
इन स्थानों पर लगाया जाएगा ऊर्जा मेला
1. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल का नाम :- डोरण्डा
स्थान :- भवानीपुर मैदान, झंडा चौक, डोरण्डा
सतरंजी (पेट्रोल पंप के नजदीक)
सिठियो
2. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल का नाम :- कोकर
स्थान :- कोकर बिजली आफिस
हरिओम टावर, लालपुर
विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, मोराबादी
3. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल का नाम :- न्यू कैपिटल
स्थान :- मारवाडी स्कूल, शहीद चौक
पिठोरिया हाई स्कूल
4. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल का नाम :- राँची (केन्द्रीय)
स्थान :- गुरुनानक स्कूल के बगल में
विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, पुनदाग
विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, हरमू
5. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल का नाम :- राँची (पूर्वी)
स्थान :-विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, सिकीदिरी
अनगड़ा बाजार
तमाड़ चौक
6. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल का नाम :- राँची (पश्चिमी)
स्थान :- पंचायत सचिवालय सुण्डिल झिरी
नगड़ी बाजार
मुड़मा बाजार, माण्डर
7. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल का नाम :- खूंटी
स्थान :- खूंटी ब्लॉक कैम्पस
तोरपा ब्लॉक कैम्पस
8. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल का नाम :- गुमला
स्थान :- पटेल चौक, गुमला
विशुनपुर ब्लॉक कैम्पस
एन०एच०पी०सी० मैदान, कोनविर, बसिया |
9. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल का नाम :- लोहरदगा
स्थान :- विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, लोहरदगा
कुडु बिजली आफिस
10. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल का नाम :- सिमडेगा
स्थान :- सिमडेगा ब्लॉक कैम्पस
लचरागढ़ (कोलेबिरा)
अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, झारखण्ड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, राँची के आदेशानुसार आयोजित किए जाने वाले ऊर्जा मेला में विद्युत उपभोक्ताओं की इन समस्या का होगा समाधान।
(1) सरकार द्वारा दिए जा रहे 100 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा का लाभ लेने हेतु मीटर लगाने से संबंधित मामला।
(2) नया विद्युत संबंध लेने से संबंधित मामला।
(3) भार बढ़ाने से संबंधित मामला ।
(4) कृषि कार्य हेतु नया विद्युत संबंध ।
(5) बिजली बिल सुधार से संबंधित मामला।
(6) बिजली बिल नहीं मिलने की शिकायत ।
(7) खराब / जले मीटर को बदलने के संबंधित मामला।
(8) ट्रान्सफार्मर जलने/खराब होने की शिकायत।
(9) लो वोल्टेज की शिकायत ।
(10) पोल/तार की आवश्यकता से संबंधित आवेदन।
(11) बिजली से संबंधित अन्य कोई समस्या ।
विभाग द्वारा आम जनों से “ऊर्जा मेला” में अधिक-से-अधिक संख्या में भाग लेकर लाभ उठाने की अपील की गई है।

यह भी पढें – शब्बीर हत्याकांड में आरोपी बबलू नौशाद और सद्दाम की पत्नियां पहुंचीं एसएसपी ऑफिस, अपने पति को बताया बेकसूर

You may also like
मानगो समेत शहर के विभिन्न नगरों में मनाई गई जल दिवाली, महिलाओं को जलापूर्ति की प्रक्रिया से कराया गया अवगत

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!