धतकीडीह में बच्चों को नशे से विमुख करने के लिए फुटबॉल एकेडमी खोली गई है। धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर मैदान में एकेडमी के बच्चों को फुटबॉल खेलने के टिप्स दिए जा रहे हैं। ताकि, बच्चे नशे की तरफ ना जाएं और फुटबॉल खेलें और आगे बढ़ें। अपना भविष्य संवारें। इस एकेडमी में बच्चों का हौसला बढ़ाने रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आने वाले थे। लेकिन, किसी वजह से वह यहां नहीं पहुंच सके। एकेडमी के बच्चे स्वास्थ्य मंत्री का इंतजार करते रह गए।
"Football academy opened in Dhatkidih to divert children from drugs, football tips धतकीडीह में बच्चों को नशे से विमुख करने के लिए खोली गई फुटबॉल एकेडमी, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़