Home > Jamshedpur > मानगो में उलीडीह थाना नहीं राजस्थान भवन के पास से उठेगा फ्लाईओवर, स्वास्थ्य मंत्री ने टाटा स्टील के अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

मानगो में उलीडीह थाना नहीं राजस्थान भवन के पास से उठेगा फ्लाईओवर, स्वास्थ्य मंत्री ने टाटा स्टील के अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानगो चौक पर रविवार को प्रस्तावित फ्लाईओवर का स्थल निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ टाटा स्टील यूटिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयू आईएसएल) व पथ निर्माण विभाग के भी अधिकारी मौजूद थे। स्वास्थ मंत्री का काफिला पहले डिमना रोड पर राजस्थान भवन के पास पहुंचा। यहीं से फ्लाई ओवर का पहुंच पथ उठेगा। डिमना चौक रोड पर मानगो चौक तक पहुंच मार्ग बनेगा। पहले यह पहुंच मार्ग उलीडीह थाना के पास से उठाया जाना था। यहां का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री पायल टॉकीज वाली रोड पर पहुंचे। पायल टॉकीज वाली रोड पर पायल टॉकीज के पास से पहुंच मार्ग गिरेगा। जबकि उस पार फ्लाईओवर मरीन ड्राइव के पास डीसी ऑफिस जाने वाली रोड पर मरीन ड्राइव गोल चक्कर के पास गिराने की योजना है। अधिकारियों का कहना है कि इस पर मंथन चल रहा है। डिमना रोड की तरफ से आने वाले फ्लाईओवर का पहुंच मार्ग भुइयांडीह की तरफ शौचालय के पास गिर सकता है। पायल टॉकीज के पास स्थल निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री का काफिला मानगो चौक होते हुए मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर होकर भुईयाडीह जाने वाली रोड पर पहुंचा।

प्रस्तावित फ्लाईओवर के स्थल का निरीक्षण करते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मरीन ड्राइव गोल चक्कर के पास पहुंचे और वहां से टाटा स्टील के वाटर वर्क्स प्लांट के पास के कोने पर पहुंचकर फ्लाईओवर के डिजाइन पर मंथन हुआ।

यह भी पढें – एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना चौक पर सुमन होटल के सामने आधी रात को सब्जी की 3 दुकानें जलकर राख

मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि अभी कुछ देर बाद चमरिया गेस्ट हाउस में पथ निर्माण विभाग और टाटा स्टील के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक होगी।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

बैठक के बाद फिर वह लोग निरीक्षण करने के लिए निकलेंगे। उन्होंने कहा कि 4 महीने के अंदर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू कर देना है। डेढ़ साल के अंदर इसको पूरा कर लेना है।

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Buldozer Action : आदिवासियों ने उलीडीह व बिरसानगर से हटाया अतिक्रमण, बिरसानगर में गरजा बुल्डोजर+ VDO
Satnala Dam : डोबो के सतनाला डैम में नहाने के दौरान गोलपहाड़ी और गोलमुरी के दो युवकों की डूबने से मौत

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!