जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बेली बोधन वाला घाट पर मंगलवार की रात विसर्जन के समय अचानक एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। ट्रक का ब्रेक फेल होने से ट्रक पीछे लुढकने लगा। इससे पांच लोग घायल हो गए। इसके बाद ट्रक नदी में जा गिरा। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। बताते हैं कि पांचों घायलों को टीएमएच में भर्ती कराया गया। यहां दो घायलों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में परसुडीह के कीताडीह के वीरेंद्र शर्मा और पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले का वीरेंद्र गोराई हैं। बाकी तीन घायलों पश्चिम मिदनापुर जिले के हुगरा मुखी, गोपाल गोराई और विजय गोराई का टीएमएच में इलाज चल रहा है। पश्चिमी मिदनापुर के लोग विसर्जन जुलूस में ढकी बजाने आए थे। नदी में घुसे ट्रक को क्रेन निकाल लिया गया है। बताते हैं कि हादसा होते ही मौके पर पुलिसकर्मी पहुंच गए और सभी घायलों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री और एसएसपी किशोर कौशल समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है। सांसद विद्युत वरण महतो भी टीएमएच गए और घायलों का हाल-चाल लिया। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का बेहतर इलाज करने को कहा है।
CM expressed grief., Five people injured due to brake failure of truck during immersion at Beli Bodhanwala Ghat in Bistupur police station area, jamshedpur, Jamshedpur Durga Pooja: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बेली बोधन वाला घाट पर विसर्जन के दौरान ट्रक का ब्रेक फेल होने से पांच लोग घायल, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur Durga Pooja immersion accident, Jamshesdpur Durga Pooja immersion procession, Jamshesdpur Durga Pooja News, Jamshesdpur Durga Pooja pandal, Jamshesdpur Durga Pooja visarjan juloos, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, two died in hospital, जमशेदपुर न्यूज़, दो की अस्पताल में मौत, सीएम ने जताया दुख