Home > Ranchi > Dumka : हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के पास स्पेनिश महिला से गैंगरेप के मामले में पांच और अपराधी गिरफ्तार

Dumka : हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के पास स्पेनिश महिला से गैंगरेप के मामले में पांच और अपराधी गिरफ्तार

दुमका: हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट गांव के पास स्पेनिश महिला से गैंगरेप के मामले में दुमका पुलिस ने मंगलवार को 5 और अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 3 अपराधियों को पहले गिरफ्तार किया था। इस तरह इस मामले में अब तक कुल 8 अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस मामले में एसपी ने कहा कि उनके पास सारे सबूत हाथ लग गए हैं। जल्द ही पुलिस कोर्ट में चार्ज शीट दायर कर स्पीडी ट्रायल की मांग कोर्ट से करेगी।
दुमका में होमगार्ड का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर आयोजित हुई पारण परेड, पहुंचे डीसी
दुमका में‌ मंगलवार को होमगार्ड का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर पारण परेड का आयोजन हुआ। इस पारण परेड में साहिबगंज, गोड्डा, देवघर और पाकुड़ जिले के नव नामांकित होमगार्ड प्रशिक्षण ले रहे थे। दुमका के डीसी पहुंचे और होमगार्ड को प्रेरणात्मक संदेश दिया।
डीसी ने दुमका में डीसी ऑफिस में लगाया जनता दरबार, सरैयाहाट से भी पहुंचे फरियादी
डीसी ने दुमका में मंगलवार को डीसी ऑफिस में जनता दरबार लगाया। इस जनता दरबार में ग्रामीण इलाकों से भी फरियादी पहुंचे। सरैयाहाट प्रखंड से भी फरियादी पहुंचे। डीसी ने सभी की फरियाद सुनी और सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया।
लोकसभा चुनाव में दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में बनेगा मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम, डीसी ने किया निरीक्षण
लोकसभा चुनाव में दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। इसे लेकर डीसी ने मंगलवार को दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया। इस मौके पर मातहत अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। लोकसभा चुनाव में रामगढ़ प्रखंड के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। उन्हें भी दिशा निर्देश दिया गया।

You may also like
दुमका में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व मास्टर ट्रेनरों को दिया गया ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण
दुमका में डीसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दी आचार संहिता के बारे में जानकारी
डीसी ने दुमका में डीसी ऑफिस में चुनाव संपन्न कराने के लिए गठित कोषांग के अधिकारियों के साथ की मीटिंग
रामपुरहाट दुमका मुख्य मार्ग पर महुल पहाड़ी के पास सड़क हादसे में बाइक सवार घायल

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!