जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के मरारपाड़ा के रहने वाले स्क्रैप कारोबारी लाल जी प्रसाद के घर और कार पर मंगलवार को फायरिंग हुई है। यह घटना बाइक से आए बदमाशों ने अंजाम दी। फायरिंग होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी हेड क्वार्टर टू अनिमेष गुप्ता भी पहुंचे। घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दो राउंड गोली चलाई गई है। एक राउंड गोली कार पर और दूसरी गोली घर की दीवार पर मारी गई। पुलिस को लालजी प्रसाद ने बताया कि इसके पहले भी उन पर चार बार गोलियां चल चुकी हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के एक बदमाश अजय गौड़ ने उनसे रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर सर्किट हाउस एरिया के पास कुछ दिनों पहले गोली चलाई थी। इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। लेकिन अजय गौड़ अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ। लालजी प्रसाद ने पुलिस को बताया कि इस बार भी उसी ने गोली चलाई है। घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज देख पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें – अधिवक्ता श्री राम दुबे को मिली जमशेदपुर कोर्ट से जमानत, अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल
Firing at the house and tax of scrap dealer in Mararpada, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, police engaged in investigation after seeing CCTV footage, Sonari for not paying extortion, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़