सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की टोंक में जुटी पुलिस अब तक नहीं मिल सकी कामयाबी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर में आइसक्रीम पार्लर से मंगलवार को तीन अपहरणकर्ताओं ने एक बच्चे के अपहरण का प्रयास किया था। आइसक्रीम पार्लर के अंदर से एक युवक बच्चे को गोद गोद में लेकर बाहर निकला। जबकि बाहर दो युवक खड़े हुए थे। दूसरे युवक को बच्चे को गोद में देने से पहले ही बच्चे की मां पहुंच गई और उसने बच्चे को छीन लिया। इसके बाद तीनों युवक वहां से भाग गए। इस मामले में बच्चे के पिता भाजपा नेता अमितेश अमर के आवेदन पर पुलिस ने बुधवार को अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। अमितेश अमर आदित्यपुर के रहने वाले हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है।