जमशेदपुर: कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर के राजकचहरी के पते पर बनी फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है। यह फेसबुक आईडी दीपिका कुमारी के नाम पर बनाई गई है। इस फेसबुक आईडी से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से आपत्तिजनक पोस्ट किया गया। इस मामले में कोवाली थाने में कोवाली के रहने वाले गुरुपद भकत ने शिकायत की है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
जुगसलाई के रामटेकरी रोड के रहने वाले व्यक्ति से परसुडीह में मांगी गई रंगदारी, प्राथमिकी दर्ज
जुगसलाई के राम टेकरी रोड के रहने वाले सुरेश चंद्र अग्रवाल से रंगदारी मांगी गई है। सुरेश चंद्र अग्रवाल ने पुलिस को बताया है कि उनके खिलाफ जमीन के कुछ फर्जी कागजात तैयार किए गए और उनके साथ धोखाधड़ी की गई। इसका विरोध करने पर उनसे रंगदारी भी मांगी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने सुरेश चंद्र अग्रवाल के आवेदन पर जोगिंदर सिंह उर्फ बाली सिंह, डब्लू सिंह और राजेंद्र सिंह समेत एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की है। जोगिंदर सिंह उर्फ बाली सिंह और डब्लू सिंह भाई-भाई हैं। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सोमवार को पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गोलमुरी के टुइलाडुंगरी में काली मंदिर के पास पुराने विवाद में एक व्यक्ति को मारपीट कर किया जख्मी
गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइलाडुंगरी में एक व्यक्ति दीप शुक्ला को मारपीट कर कुछ लोगों ने जख्मी कर दिया है। दीप शुक्ला के साथ गाली गलौज की गई और विरोध करने पर उनको मारपीट कर घायल किया गया। पुलिस ने दीप शुक्ला का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया। इस मामले में दीप शुक्ला के आवेदन पर पुलिस ने विशाल, विनोद प्रसाद, अजय, जितेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, बंटी प्रसाद, सूरज प्रसाद, मिथुन प्रसाद और अभिषेक प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सोमवार को पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इसी मामले में पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया है। दूसरे पक्ष के टूइलाडुंगरी के ही रहने वाले विशाल प्रसाद के आवेदन पर पुलिस ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने और गाली गलौज व मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। इसमें दीप शुक्ला, हिमांशु शुक्ला, अनुज शुक्ला, भीरपेश शुक्ला, विपुल शुक्ला, अंकित शुक्ला, पप्पू शुक्ला, दशरथ शुक्ला और उदल शुक्ला को आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
सीताराम डेरा के न्यू लेआउट में एक व्यक्ति के घर में घुसकर गहना और रुपए की चोरी, प्राथमिकी दर्ज
सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के न्यू लेआउट के रहने वाले राकेश केवट के घर पर चोरों ने धावा बोला। चोरों ने इस घर में अलमारी का ताला तोड़कर गहना और रुपए चोरी कर लिए हैं। इस मामले में पुलिस ने राकेश केवट के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सोमवार को पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच की। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
सिदगोड़ा से मोटरसाइकिल चोरी
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के शिव सिंह बगान एरिया के रहने वाले प्रेम प्रकाश हेंब्रम की मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। उन्होंने अपनी गाड़ी अपने घर के सामने खड़ी की थी और देखा तो गाड़ी चोरी हो गई। पुलिस ने उनके आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है।
FIR lodged against unknown person for posting objectionable post on Facebook in Haldipokhar of Kowali police station area., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur crime, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर में फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर अपराध, जमशेदपुर न्यूज़
Мы гарантируем долговечность и надежность наших навес для машин.
Еще мы предлагаем:
навесы для автомобилей из поликарбоната
навесы для машин
навесы из поликарбоната в москве
навес для машины из поликарбоната
навес для машин
Больше информации на нашем сайте https://naves-sale.ru