न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट उड़िया बस्ती में गुरुवार को संपत्ति विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में विश्वनाथ ने अपने पिता गोपाल घोष, बहन पूजा घोष, सुहानी घोष और मां जूली घोष पर धारदार हथियार से हमला कर उन लोगों को घायल कर दिया। सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टेल्को थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है। घायल गोपाल ने बताया कि वह अपने घर में सत्संग कराने की तैयारी कर रहे थे। छत पर चढ़कर चादर बांध रहे थे। तभी उनका बेटा विश्वनाथ, उसका बेटा विश्वजीत और विक्रम पहुंच गया और चादर नहीं बांधने दिया। धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घर का 10 साल पहले बंटवारा हो चुका है। इसके बावजूद आरोपी बड़ा बेटा परिवार वालों के साथ मारपीट करता रहता है।
इसे भी पढ़ें – मानगो के रजवाड़ा पैलेस में आयोजित होगा अवॉर्ड फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस, साकची में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई जानकारी
Fighting over property dispute in Manifeet Oriya Basti of Telco police station area, In Jamshedpur Jharkhand, injured admitted to MGM, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, घायलों को एमजीएम में कराया गया भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट उड़िया बस्ती में संपत्ति विवाद में मारपीट