न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के लिपिक कृष्ण कुमार 31 जुलाई को रिटायर हो गए। सोमवार को एमजीएम अस्पताल में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस विदाई समारोह में कृष्ण कुमार को भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर सभी ने कृष्ण कुमार को सम्मानित किया। उन्हें बुके भेंट किया। इस विदाई समारोह में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी भी मौजूद थे। सभी ने कृष्ण कुमार के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर कृष्ण कुमार ने बताया कि वह साल 1987 में एमजीएम अस्पताल की सेवा में आए थे। 31 जुलाई को रिटायर हो गए हैं। कर्मचारियों ने बताया कि 31 जुलाई को रविवार होने की वजह से उनका विदाई समारोह को आज आयोजित किया गया है।