न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : फर्जी कस्टम ऑफिसर बन कर परसुडीह के कीताडीह गुरुद्वारा के पास के रहने वाले सैयद एजाज से 50 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एमजीएम थाना पुलिस ने इस मामले में कोलकाता के बालीगंज के रहने वाले परमजीत सिंह और कोलकाता के तिलजला के पिकनिक गार्डन रोड के रहने वाले सुशांतो बेरा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने वीआईपी नीली बत्ती लगी हुई एक फॉर्च्यूनर गाड़ी कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज का एक बोर्ड, एक एयरगन, एक वॉकी टॉकी, कस्टम ऑफिसर का फर्जी आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और ठगी में वसूला गया 50 हजार रुपए बरामद किया है। एजाज अहमद ने पुलिस को बताया था कि फर्जी कस्टमर बनकर उनसे दो आरोपियों ने 50 हजार रुपए ठग लिए थे। इसके बाद एमजीएम थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी और आरोपियों का पता लगाने के बाद कोलकाता से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को जेल भेजा गया।