Home > Crime > उत्पाद विभाग ने सोनारी, जुगसलाई, बागबेड़ा, परसूडीह, बिरसानगर, उलीडीह आदि इलाके में छापामारी कर 4 लोगों को किया गिरफ्तार

उत्पाद विभाग ने सोनारी, जुगसलाई, बागबेड़ा, परसूडीह, बिरसानगर, उलीडीह आदि इलाके में छापामारी कर 4 लोगों को किया गिरफ्तार

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग ने सोमवार को सुनारी के न्यू कपाली बस्ती, झबरी बस्ती खूंटाडीह, जुगसलाई के खटीक मोहल्ला, रेलवे लाइन के किनारे बागबेड़ा के गांधीनगर, परसुडीह के गोल पहाड़ी, न्यू बस्ती, बिरसानगर के संडे मार्केट, कदमा के जयप्रभा नगर, रामजन्म नगर, उलीडीह की न्यू उलीडीह बस्ती और शंकोसाई में छापामारी की। इस दौरान शराब का अवैध धंधा करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो को जेल भेजा गया। जो लोग जेल भेजे गए हैं उनमें जुगसलाई का रंजन पांडे और सोनारी के न्यू कपाली बस्ती का रोहित वर्मा हैं। न्यू उलीडीह बस्ती का डीबर कालुंडिया और शंकोसाई रोड नंबर 5 का संजय तिर्की को भी गिरफ्तार किया गया है। इनको जेल भेजने की प्रक्रिया अभी चल रही है। इनसे पूछताछ हो रही है। उत्पाद विभाग ने 240 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की है।

You may also like
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़ौदा घाट के पास खरकाई नदी में मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी
बिरसानगर, गोविंदपुर और एमजीएम इलाके में उत्पाद विभाग ने छापामारी कर ध्वस्त की चार अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!