न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिंमना- पटमदा मार्ग पर गश्त के दौरान मिर्जाडीह से अवैध महुआ शराब लदी एक अल्टो कार बरामद की है। साकची स्थित उत्पाद विभाग के कार्यालय में सहायक आयुक्त उत्पाद ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। इस कार पर 90 लीटर महुआ शराब लाद कर ले जाई जा रही थी। इस मामले में उत्पाद विभाग ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि जेल भेजे गए लोगों में बोड़ाम थाना क्षेत्र के हलुदबनी का रहने वाला विश्वजीत बहादुर और विक्रम सिंह सरदार हैं।