न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बरसोल, चाकुलिया और श्यामसुंदरपुर इलाके में उत्पाद विभाग ने छापामारी की है। यह छापामारी बुधवार को हुई है। दुर्गा पूजा को देखते हुए यह छापामारी की गई है। साकची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बरसोल पांकलो, चाकुलिया के कालापाथर और श्यामसुंदर पुर थाना क्षेत्र के सालबनी में छापामारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में बरसोल के पांकलो का तारक नायक और सालबनी का रतन राणा है। यह दोनों अवैध शराब बेच रहे थे। उत्पाद विभाग ने दो बोतल 750 एमएल वाली इंपिरियल ब्लू व्हिस्की, तीन बोतल एमबोस व्हिस्की, 375ml वाली 11 बोतल मैकडॉवेल व्हिस्की, 180 एमएल वाली 40 बोतल मैकडॉवेल व्हिस्की, 6 बोतल स्टर्लिंग बी सेवन और 15 बोतल इंपिरियल ब्लू व्हिस्की बरामद हुई है।
Excise department raides Many villages in Jamshedpur rural areas and confiscated Illegal liquor and arrestes 2 criminals, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, चाकुलिया और श्यामसुंदरपुर इलाके में उत्पाद विभाग ने छापामारी कर बरामद की अवैध शराब, जमशेदपुर न्यूज़, दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, बड़सोल