न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह और बागबेड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में उत्पाद विभाग ने छापामारी की है। उत्पाद विभाग ने परसुडीह के शंकरपुर से अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है। जबकि, अन्य ठिकानों से चार बोतल गोल्ड व्हिस्की और 50 लीटर अवैध महुआ की शराब बरामद की गई है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर में अवैध शराब बेचने के ठिकानों पर छापामारी लगातार जारी रहेगी।
इसे भी पढ़ें-उलीडीह के ओल्ड सुभाष कॉलोनी में रियल एस्टेट कारोबारी अमरनाथ सिंह की मौत की नहीं सुलझी गुत्थी, बेटे से भी पुलिस ने की पूछताछ