न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छाया नगर, सोनारी के रूप नगर, परसुडीह थाना क्षेत्र के लाइन टोला समेत अन्य इलाकों में छापामारी की। छापामारी में अवैध शराब बेच रहे 2 लोग गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ्तार लोगों में एक परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह लाइन टोला का रहने वाला अमित कुमार सिन्हा है। जबकि दूसरा कदमा का रहने वाला अरविंद चरण है। दोनों को उत्पाद विभाग ने लिखा पढ़ी करने के बाद जेल भेज दिया है सहायक आयुक्त ने बताया कि अवैध शराब बेच रहा एक व्यक्ति भागने में कामयाब रहा है। इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। छापामारी में 100 लीटर अवैध महुआ की शराब की गई है।