न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त विभाग के निर्देश पर एनएच-33 किनारे ढाबों पर पर छापामारी कर अवैध शराब बरामद की है। अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। इसके अलावा चाकुलिया के नया बाजार, भालुकबिंद और मटियाबांधी में भी छापामारी की गई है। इन सभी जगह से अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। यह शराब अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बिक्री के लिए थी। इसे तस्करी कर पूर्वी सिंहभूम जिले में लाकर बेचा जा रहा था। अरुणाचल प्रदेश की मैकडॉवेल दो बोतल, रायल पार्टी एक बोतल, किंग गोल्ड एक बोतल आदि। इसी तरह पश्चिम बंगाल और झारखंड में बेचने वालीऔ अंग्रेजी शराब की कई बोतलें बरामद की गई हैं। कुल 42. 690 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है। जबकि 23. 250 लीटर बीयर बरामद हुई है। सहायक आयुक्त उत्पाद साकची में यह जानकारी दी।