न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पोटका के नीमटांड़ में उत्पाद विभाग ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। उत्पाद विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त उत्पाद एके मिश्रा के निर्देश पर नीमटांड़ में छापामारी की है। यहां निर्माणाधीन मकान से उत्पाद विभाग ने ₹5 लाख रुपए कीमत का सामान बरामद किया है। बरामद सामानों में स्प्रिट समेत अन्य खतरनाक रसायन शामिल हैं। कई हजार ढक्कन बरामद किए गए हैं। सहायक आयुक्त एके मिश्रा ने बताया कि वह इस मामले की जांच सीआईडी से कराएंगे। इसके लिए सीआईडी के अधिकारियों को पत्र लिख दिया जाएगा। ताकि नकली शराब बनाने के काम में लगे सफेदपोश लोगों का नाम उजागर हो सके और उन पर कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि जो सफेदपोश ऐसी नकली शराब बनाने की फैक्ट्री के लिए फंडिंग करते हैं। उन पर कार्रवाई होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पहले भी जिले के 6 मामलों को वह जांच के लिए सीआईडी के सुपुर्द कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि होली का पर्व नजदीक आ रहा है। ऐसे में शराब की मांग बढ़ जाती है। इस मौके का फायदा उठाने के लिए नकली और जानलेवा शराब बनाकर बेचने के लिए अवैध फैक्ट्रियां स्थापित की जा रही हैं।
इसे भी पढ़ें-सोनारी के भारत सेवा संघ के हॉस्टल में कक्षा 7 के छात्र की धोती के सहारे पंखे में लटकती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस