न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग ने दुर्गा पूजा को लेकर अवैध शराब बेचने वालों और बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। शुक्रवार को विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने बिरसा नगर थाना क्षेत्र के नूतनडीह नाला किनारे जंगल में चल रही दो अवैध महुआ शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कल्याण नगर में भी छापामारी की गई और अवैध महुआ शराब जब्त की गई। कुल 250 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई है। 11000 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया है। सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि शराब भट्टी चलाने वालों और अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई है।
Excise department caught illegal liquor after raiding in Birsanagar Sitaramdera area, illegal brewery FIR registered, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, उत्पाद विभाग ने बिरसानगर और सीतारामडेरा इलाके में छापामारी कर बरामद की अवैध शराब, एफआईआर दर्ज, एमजीएम में भर्ती