न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने साकची पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित ज्ञापन डीसी को सौंपा है। यह ज्ञापन गुरुवार को सौंपा गया। इसमें मांग की गई है कि झामुमो के नेता स्वर्गीय निर्मल महतो को शहीद का दर्जा दिया जाए। मोर्चा के संयोजक हरमोहन महतो ने बताया कि निर्मल महतो की शहादत हुए 36 साल बीत गया। लेकिन, अभी तक उनको शहादत का दर्जा नहीं दिया गया। झारखंड सरकार और झारखंड आंदोलनकारी चिन्हीकरण आयोग द्वारा आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र दिया जाए। इसके अलावा आंदोलन के दौरान जो भी शहीद हुए हैं, उन सब को शहीद का दर्जा दिया जाए। छूटे हुए आंदोलनकारियों को चिन्हित करने के लिए हर जिला में कैंप लगाया जाए। झारखंड सरकार उन आंदोलनकारियों को चिन्हित कर रही है जो आंदोलन के दौरान जेल गए हैं। यह बाध्यता खत्म की जाए। आंदोलनकारियों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की सुविधा भी दी जाए।
इसे भी पढ़ें – भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर प्रमंडल की एसीबी टीम ने गम्हरिया के अंचल अमीन को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
36 साल बीत जाने के बाद भी निर्मल महतो को नहीं मिला शहीद का दर्जा, Even after 36 years, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand Andolankari Sangharsh Morcha submitted memorandum to DC office in Sakchi, Jharkhand News, JMM leader Nirmal Mahto, Kadma, News Bee news, Nirmal Mahato did not get martyr status, Uliyan, जमशेदपुर न्यूज़, झामुमो, झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने साकची में डीसी ऑफिस में सौंपा ज्ञापन