ओसा, मंझनपुर व सिराथू रोड पर सबसे लगता है जाम
इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : दोआबा में शासकीय फरमान पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान पर ब्रेक लग गया है। अभियान के सुस्त पड़ते ही सड़क की पटरियों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। सबसे बुरा हाल ओसा-मंझनपुर रोड का है। सड़क के दोनों किनारों पर वाहन खड़े होने से आए दिन जाम लगता है। इससे राहगीरों की मुसीबत बढ़ रही है।
जिले की सभी सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का फरमान जारी हुआ था। शासन से सख्ती के चलते कुछ दिनों तक तो अभियान तेजी से चला। लेकिन, महीने भर के भीतर अतिक्रमण हटाओ अभियान धड़ाम हो गया है। इससे मंझनपुर चौराहा सहित ओसा रोड, सिराथू रोड, तहसील रोड व समदा रोड की पटरियों पर दुकानदारों व रेहड़ी वालों ने अतिक्रमण कर दुकान लगाना शुरु कर दिया है। सबसे ज्यादा दिक्कत सिराथू व ओसा रोड पर हो रही है। सिराथू रोड में सड़क की पटरियों पर दुकानदार कब्जा कर अपना समान रख देते हैं। इसके बाद ग्राहक सड़क पर अपने वाहन खड़े कर देते हैं। साथ ही ई-रिक्शा व टैम्पू वाले सड़क पर ही वाहन खड़ा कर सवारी बैठाते हैं। ऐसा ही हाल ओसा रोड का है। इस सड़क के दोनों तरफ निजी अस्पतालों की लंबी लाइन है। अस्पतालों में पार्किंग की जगह नहीं होने से लोग सड़क किनारे ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं। इससे आए दिन जाम लगता है। साथ ही ओसा रोड में बीकानेर नामी दुकान खुली हुई है। दुकानदार सड़क की पटरी पर कब्जा कर बकायदा मिठाई, फुल्की व समोसा बनाता है। लेकिन आज तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे अन्य दुकानदार भी पटरी पर दुकान लगाने लगे हैं।