Home > India > कश्मीर के बड़गाम में पुलिस ने कुख्यात आतंकी लतीफ समेत 3 को घेरा, एनकाउंटर जारी

कश्मीर के बड़गाम में पुलिस ने कुख्यात आतंकी लतीफ समेत 3 को घेरा, एनकाउंटर जारी

न्यूज़ बी रिपोर्टर, श्रीनगर : सुरक्षाबलों ने कश्मीर के बड़गाम में एक बड़ी आतंकी योजना को नाकाम बनाते हुए लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात आतंकी लतीफ को घेर दिया है। लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकियों को घेरा गया है। कश्मीर पुलिस के डीजीपी ने बताया कि पुलिस कई दिनों से लतीफ की तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि वह बड़गांव में है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और उसे घेर लिया। उसके साथ दो और आतंकी हैं। एडीजीपी का कहना है कि जल्द ही तीनों आतंकियों को मार गिराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में सेना के जवान, एसओजी और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को हथियार डालने का मौका दिया था। लेकिन, उधर से फायरिंग शुरू कर दी गई। इसके बाद सुरक्षा बल भी जवाबी फायरिंग कर रहे हैं। बताते हैं कि लतीफ के अलावा अन्य दोनों आतंकी पाकिस्तानी हैं। लतीफ डार पर कश्मीरी नागरिक राहुल भट्ट और स्कूल की अध्यापिका रजनी बाला की हत्या का आरोप है। कश्मीरी टीवी अभिनेता अमरीन भट्ट की भी हत्या का आरोप उस पर है।

You may also like
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ सब्जी विक्रेता की हत्या के मामले में केस दर्ज
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने शेख हसीना व रेहाना की गिरफ्तारी की भारत से उठाई मांग
हार्ट अटैक के बाद भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को मुंबई के लीलावती अस्पताल में कराया गया भर्ती हुई एंजियोप्लास्टी
हरियाणा में तनाव के बीच शुक्रवार को पुलिस अलर्ट, गुरुग्राम में जामा मस्जिद के बाहर तैनात हुए सुरक्षा बल

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!